Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand: विशेष समुदाय के घर ‘बीफ’ मिलने पर आक्रोशित भीड़ ने व्यक्ति पर किया हमला, पुलिस ने किसी तरह बचाई आरोपी की जान

झारखंड के धनबाद जिले में भीड़ ने एक व्यक्ति के घर में ‘बीफ’ होने का दावा करते हुए बृहस्पतिवार को हमला कर दिया। पुलिस ने उसे भीड़ से बचाया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand: विशेष समुदाय के घर ‘बीफ’ मिलने पर आक्रोशित भीड़ ने व्यक्ति पर किया हमला, पुलिस ने किसी तरह बचाई आरोपी की जान

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में भीड़ ने एक व्यक्ति के घर में ‘बीफ’ होने का दावा करते हुए बृहस्पतिवार को हमला कर दिया। पुलिस ने उसे भीड़ से बचाया।

पुलिस ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और इस दौरान तीन पुलिस कर्मियों सहित कुल छह लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि भीड़ ने पुलिस वाहन में भी तोड़-फोड़ की और आरोपी के घर के सामने रखे कुछ सामान को आग के हवाले कर दिया।

गौरतलब है कि झारखंड में गोवंश की हत्या और उसका मांस बेचने पर रोक है।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि हालात नियंत्रण में है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना राज्य की राजधानी रांची से 190 किलोमीटर दूर जिले के निरसा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भरकुंडा इलाके की है। पुलिस के अनुसार यहां कुछ ग्रामीणों ने दावा किया गोवंश का वध कर मांस को नसीरुद्दीन अंसारी के घर छिपा कर रखा गया है।

खबर फैलते ही भीड़ जमा हो गई और घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और बाहर रखे सामान को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि अंसारी और उसके परिवार के अन्य सदस्य घर से फरार होने में सफल रहे लेकिन उनके बेटे शहाबुद्दीन को भीड़ ने पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रीश्मा रमेशन मौके पर पहुंची और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद स्थिति नियंत्रण में आई।

निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया।

इसके बाद गांव में शांति सुनिश्चत करने के लिए विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक की।

Exit mobile version