दहेज प्रताड़ना से क्षुब्ध विवाहिता ने लगायी फांसी: पति और सास-ससुर गिरफ्तार

बलिया जिले के फेफना क्षेत्र में कथित रूप से दहेज प्रताड़ना से क्षुब्ध एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2023, 7:16 PM IST

बलिया: बलिया जिले के फेफना क्षेत्र में कथित रूप से दहेज प्रताड़ना से क्षुब्ध एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) अशोक मिश्र ने यहां बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली गांव में बुधवार को तारा वर्मा नामक 22 वर्षीय एक विवाहिता ने अपने ससुराल में फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि तारा के पिता हरिद्वार वर्मा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी बेटी का पति धन वर्मा, ससुर मुन्ना, सास मंजू वर्मा और दो देवर दहेज की मांग को लेकर उसे अक्सर प्रताडि़त करते थे, इसी से तंग आकर उसने फांसी लगा ली।

मिश्र ने बताया कि इस मामले में सभी पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है तथा धन वर्मा, उसकी मां मंजू और पिता मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

Published : 
  • 20 July 2023, 7:16 PM IST

No related posts found.