Site icon Hindi Dynamite News

श्रीनगर में आतंकियों द्वारा श्रमिकों की हत्या के बाद बढ़ा रोष, राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय बजरंग दल (आरबीडी) ने श्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा दो श्रमिकों की हत्या के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
श्रीनगर में आतंकियों द्वारा श्रमिकों की हत्या के बाद बढ़ा रोष, राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

जम्मू:  राष्ट्रीय बजरंग दल (आरबीडी) ने श्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा दो श्रमिकों की हत्या के खिलाफ  यहां प्रदर्शन किया।

विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी इस हमले की निंदा करते हुए इसमें शामिल आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के इलाकों के आस-पास सुरक्षा कड़ी करने की भी मांग की।

आतंकवादियों ने बुधवार को श्रीनगर में पंजाब के एक सिख सहित दो श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस साल लक्षित हत्या का यह पहला मामला था।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड की स्थिति बरकरार

आतंकवादियों ने बुधवार को अमृतसर के रहने वाले श्रमिक अमृतपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि गोलीबारी में घायल रोहित (25) की आज अस्पताल में मौत हो गई।

आरबीडी के कई कार्यकर्ता अपने नेता राकेश बजरंगी के नेतृत्व में शहर में एकत्र हुए और पाकिस्तान एवं आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए पाकिस्तानी झंडे को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें: श्रीनगर में आतंकी हमला, दो लोगों की मौत, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय बजरंग दल नेता राकेश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लक्षित हत्याएं फिर शुरू हो गई हैं। लक्षित हत्या में एक सिख और हिंदू सहित दो बाहरी लोग मारे गए। इसका उद्देश्य लोगों में डर पैदा करना और बाहरी लोगों को कश्मीर से भागने के लिए मजबूर करना है। ऐसा दोबारा नहीं होगा। ’’

कुमार ने कहा कि पाकिस्तान और उसका आतंकी ढांचा कश्मीर में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह घाटी में अल्पसंख्यकों के बीच भय का माहौल पैदा करने का एक प्रयास है। उन्हें दोबारा सफल नहीं होने दिया जाएगा।’’

विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी हमले की निंदा की और कहा कि इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने इन हत्याओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों के खिलाफ जघन्य अपराध करने वालों को करारा जवाब दिया जाना चाहिए।

Exit mobile version