Site icon Hindi Dynamite News

Andhra Pradesh: तेज रफ्तार कार के नहर में गिरने से तीन युवक डूबे

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार तड़के एक कार के एक नहर में गिर जाने से तीन छात्र डूब गये और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Andhra Pradesh: तेज रफ्तार कार के नहर में गिरने से तीन युवक डूबे

राजामहेंद्रवरम: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार तड़के एक कार के एक नहर में गिर जाने से तीन छात्र डूब गये और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कार तेज गति से चलाई जा रही थी और चार सीटों वाली वाहन में जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे। उसने बताया कि दुर्घटना में मारे गये लोगों की पहचान डी. हर्षवर्द्धन, टी. हेमंत और के. उदय किरण के रूप में हुई है। सभी की उम्र 19 वर्ष थी और सभी एलुरु जिले रहने वाले थे।

कोरुकोंडा के सर्किल इंस्पेक्टर जी. उमामहेश्वरराव ने बताया कि एलुरु जिले के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छह छात्र चार अगस्त को छुट्टियां मनाने के लिये मारेडुमिली गए थे।

उन्होंने बताया कि शनिवार रात सभी अपनी कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे तभी चालक ने तेज रफ्तार वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वह एक पुल के नीचे नहर में जा गिरी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि कार चालक को मामूली चोटें आई हैं क्योंकि उसने अपनी सीट बेल्ट पहन रखी थी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और विशेषज्ञ तैराकों की मदद से छात्रों के शव को नहर से बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए राजामहेंद्रवरम सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

 

Exit mobile version