Site icon Hindi Dynamite News

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विजयवाड़ा में किया लक्जरी होटल का उद्घाटन, जानिये पूरा अपडेट

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को विजयवाड़ा में एक नए लक्जरी होटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चर्चित ब्रांड और होटल श्रृंखलाओं को राज्य में आने का न्योता भी दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विजयवाड़ा में किया लक्जरी होटल का उद्घाटन, जानिये पूरा अपडेट

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को विजयवाड़ा में एक नए लक्जरी होटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चर्चित ब्रांड और होटल श्रृंखलाओं को राज्य में आने का न्योता भी दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने 81 कमरों वाले हयात प्लेस होटल का शुभारंभ करते हुए इस बात को रेखांकित किया कि राज्य को विश्व पर्यटन मानचित्र पर एक विशेष स्थान बनाना चाहिए।

रेड्डी ने कहा, ‘‘इसलिए हम एक अच्छी पर्यटन नीति लेकर आए। न केवल एक अच्छी पर्यटन नीति लाए हैं, बल्कि हमने बेहतरीन होटल श्रृंखलाओं को भी प्रोत्साहित किया है।’’

रेड्डी ने कहा कि ओबेरॉय से लेकर आज के हयात तक लगभग 11 बड़े ब्रांड को आंध्र प्रदेश को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि नए होटल की शुरुआत से और उद्यमियों को यहां आने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से पूरे समर्थन का भरोसा भी दिलाया।

इस बीच, हयात के वरिष्ठ अधिकारी श्रीकांत ने कहा कि विजयवाड़ा में नई संपत्ति राज्य में पहला और देश में 43वां हयात होटल है।

Exit mobile version