Bihar: दानापुर न्यायालय में पेशी के लिए लाए गए एक विचाराधीन कैदी की गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल न्यायालय परिसर में शुक्रवार को पेशी के लिए लाए गए एक विचाराधीन की दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 December 2023, 8:53 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल न्यायालय परिसर में शुक्रवार को पेशी के लिए लाए गए एक विचाराधीन की दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान विचाराधीन कैदी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के रूप में हुई है जिसे अदालत में पेशी के लिए बेऊर जेल से लाया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि अभिषेक को पेशी के लिए न्यायालय में लाने वाले सुरक्षाकर्मियों ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया तथा उनके पास से दोनों हथियार बरामद कर लिए गए हैं ।

उन्होंने बताया कि हत्या की वारदात में शामिल इन दोनों में से एक गोलीबारी के दौरान पांव में गोली लगने से जख्मी हो गया और उसका अब इलाज कराया जा रहा है ।

मिश्र ने बताया कि दोनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए वे मुजफ्फरपुर से आए थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में पता लगाया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि हत्या कि इस वारदात को किन कारणों से अंजाम दिया गया, इस बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। उनका कहना था कि न्यायालय परिसर में कैसे ये लोग हथियार लेकर पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है

Published : 
  • 15 December 2023, 8:53 PM IST

No related posts found.