बागपत: बागपत के बिनौली के रंछाड के जंगल में शुक्रवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक टू-सीटर प्लेन क्रैश हो गया। इस विमान में दो पायलट सवार थे। हादसे के बाद दोनों पायलट सुरक्षित हैं। हालांकि, विमान क्षतिग्रस्त हो गया है।
वायुसेना के एयरक्रॉफ्ट ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन बागपत में ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट्स ने समय रहते पैराशूट्स की मदद से अपनी जान बचा ली।
घटना की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस की भी टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। इस दुर्घटना की जांच की जा रही है।

