जयपुर: राजस्थान में उदयपुर जिले के सूरजपोल थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक पुराने मकान की छत का एक हिस्सा ढह जाने से एक बुजुर्ग महिला और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में करीब 65 साल की एक महिला और 6-7 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
उसने बताया कि घटना सूरजपोल थानाक्षेत्र में श्रीनाथजी की हवेली के पास हुई।
घायल को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शवों का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

