Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में अंतरराष्ट्रीय चंदन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, करोड़ों की लकड़ी बरामद, दिल्ली-यूपी पुलिस की छापेमारी में कई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय चंदन तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में अंतरराष्ट्रीय चंदन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, करोड़ों की लकड़ी बरामद, दिल्ली-यूपी पुलिस की छापेमारी में कई गिरफ्तार

अमरोहा: उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय चंदन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। समझा जाता है कि यह नेटवर्क विदेशों तक फैला हुआ है। चंदन की लकड़ी की तस्करी का यह यहां अब तक का सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है। यहां यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम की संयुक्त छापेमारी में 50 करोड़ रूपये की चंदन की लकड़ी बरामद की है। माना जा रहा है कि इस अवैध काम में कई तस्कर जुड़े हुए हैं, जो एक संगठित तरीके से नेटवर्क बनाकर इन अवैध कार्यों में शामिल हैं।

यूपी और दिल्ली पुलिस ने कल अमरोहा के एक गोदाम में छापेमारी करके 50 करोड़ की चंदन की लकड़ी बरामद की। इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि कई अन्य की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में भी ऐसे ही एक मामले का पर्दाफाश किया गया और यह गिरोह भी उसी से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इन तस्करों के तार कई राज्यों तक जुड़े हुए हैं। चंदन की लकड़ी की तस्करी कर इसे चीन, जापान समेत कई देशों में सप्लाई किया जाता रहा है।

अमरोही के एसपी विपिन तंडा का का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और इस अवैध कार्य से जुड़े पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

एक सूचना के आधार पर छापेमरी करते हुए पुलिस ने बिजनौर रोड स्थित हाशमी नगर में लकड़ी गोदाम से करोड़ों रूपये की चंदन की लकड़ी बरामद की। गोदाम में हर तरफ चंदन की लकड़ियां पड़ी हुई थीं। इनमें लाल-सफेद हर किस्म की लकड़ी शामिल है।

पुलिस ने अमरोहा में छापेमारी के दौरान मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिल्ली ने 1800 किलो चंदन की लकड़ी बरामद की गई थी. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की छापेमारी जारी है।

Exit mobile version