Site icon Hindi Dynamite News

Amrit Udyan: जानिये अब कब से खुलेगा अमृत उद्यान, राष्ट्रपति भवन से आई जानकारी

राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान इस साल दूसरी बार 16 अगस्त से आम जनता के लिए खुलेगा। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह पहली बार है कि उद्यान को एक साल में दूसरी बार खोला जा रहा है।’’ पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amrit Udyan: जानिये अब कब से खुलेगा अमृत उद्यान, राष्ट्रपति भवन से आई जानकारी

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान इस साल दूसरी बार 16 अगस्त से आम जनता के लिए खुलेगा। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह पहली बार है कि उद्यान को एक साल में दूसरी बार खोला जा रहा है।’’

उद्यान उत्सव-1 के तहत इस साल 29 जनवरी से 31 मार्च तक अमृत उद्यान खोला गया था और 10 लाख से अधिक लोग उद्यान में आए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रपति भवन द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘उद्यान उत्सव-2 के तहत अमृत उद्यान एक महीने (सोमवार को छोड़कर) के लिए 16 अगस्त 2023 से जनता के लिए खुलेगा। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर इसे खासतौर पर शिक्षकों के लिए खोला जाएगा।’’

बयान के अनुसार, उद्यान उत्सव-2 का मकसद गर्मियों में खिलने वाले फूलों को प्रदर्शित करना है। इस उत्सव के दौरान सरकारी स्कूल के छात्र निशुल्क उद्यान में आ सकते हैं।

पर्यटक सुबह 10 बजे से शाम पांच (आखिरी प्रवेश शाम चार बजे) तक उद्यान आ सकते हैं और प्रवेश नॉर्थ एवेन्यू के समीप राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा। इसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर सात अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग करायी जा सकती है।

Exit mobile version