नई दिल्लीः चक्रवाती तूफान अम्फान सुपर साइक्लोन से बेहद गंभीर तूफान में बदलते हुए बुधवार को दोपहर से शाम के बीच पश्चिम बंगाल के दीघा तट से टकराएगा। करीब 100 किलोमीटर दूर तूफान के केंद्र में करीब 200 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है।
यह भी पढ़ें: भारत में इन दो राज्यों में आज दस्तक देगा अम्फन
तूफान के हालातों को देखते हुए लोगों को लगातार सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है।
तूफान सबसे पहले ओडिशा से पारादीप से टकराएगा। पारादीप में तूफान की आहट दिखने लगी है, जहां तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। प्रशासन ने 14 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया है। एनडीआरएफ की टीमें भी मोर्चे पर तैनात हैं।

