Site icon Hindi Dynamite News

कोलकाता के मंदिर में अमिताभ की पूजा, फैंस ने लगाई उनकी प्रतिमा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की प्रतिमा हाल ही में कोलकाता के एक मंदिर में उनके प्रशंसकों के एक ‘संघ ऑल बंगाल’ ने स्थापित की है।यह प्रतिमा सुब्रत बोस ने बनायी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोलकाता के मंदिर में अमिताभ की पूजा, फैंस ने लगाई उनकी प्रतिमा

मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार 3’ शुक्रवार को रिलीज़ हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती हैं ये देखना तो अभी बाकी है। इसी के साथ ही अमिताभ को उनके फैंस ने एक जबरदस्त तोहफा दिया है।

बता दें कि हाल में कोलकाता में उनके प्रशंसकों के एक ‘संघ ऑल बंगाल’ अमिताभ बच्चन फैंस एसोसिएशन ने एक मंदिर में उनकी एक प्रतिमा स्थापित की है। यह प्रतिमा सुब्रत बोस ने बनायी है।

अमिताभ बच्चन

‘अमिताभ बच्चन फैंस एसोसिएशन’ के सचिव संजय पटोदिया ने कहा कि हमने अमिताभ की फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना करने के बाद उन्हें समर्पित एक मंदिर में उनकी प्रतिमा स्थापित की। साथ ही उन्होंने कहा कि 6 फुट 2 इंच लंबी फाइबरग्लास की प्रतिमा अमिताभ की असली लंबाई से थोड़ी ज्यादा लंबी है। हमने इस प्रतिमा को लंबा इसलिए बनाया ताकि वो ज्यादा आकर्षक दिखे।

 

Exit mobile version