Site icon Hindi Dynamite News

प्रशंसकों का अभिवादन करने नाती अगस्त्य नंदा के साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन इस बार रविवार को अपने बंगले के बाहर प्रशंसकों का अभिवादन करने अपने नाती अगस्त्य नंदा को साथ लेकर पहुंचे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रशंसकों का अभिवादन करने नाती अगस्त्य नंदा के साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन

मुंबई:  अमिताभ बच्चन इस बार रविवार को अपने बंगले के बाहर प्रशंसकों का अभिवादन करने अपने नाती अगस्त्य नंदा को साथ लेकर पहुंचे।

अगस्त्य नंदा ने फिल्म ‘द आर्चीज़’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अपने जुहू स्थिति बंगले जलसा के बाहर रविवार को अपने प्रशंसकों के साथ भेंट की कुछ तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में बिग बी अपने नाती अगस्त्य के साथ नजर आ रहे हैं।

बच्चन (81) ने लिखा, ‘‘ मूल से अधिक ब्याज प्यारा होता है… विरासत जीवित रहती है… पिता से पुत्र, पुत्र से पुत्र और फिर नाती-पोते… ’’

बच्चन ने अपने पिता एवं प्रसिद्ध हिंदी कवि डॉ. हरिवंशराय बच्चन और मां एवं सामाजिक कार्यकर्ता तेजी बच्चन को भी याद किया।

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब उनकी याद न आए…हर नाकामी और कामयाबी में .. बाबू जी और मां की हमेशा याद आती है…।

जोया अख्तर द्वारा निर्देशित, ‘द आर्चीज़’ काल्पनिक शहर रिवरडेल पर आधारित इसी नाम की अमेरिकी कॉमिक श्रृंखला का भारतीय रूपांतरण है। फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान ,श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के अलावा मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, युवराज मेंडा और अदिति सहगल भी हैं।

Exit mobile version