गुजरात विश्‍वविद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेंगे गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को अहमदाबाद जाएंगे और वहां कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा गुजरात विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री बनने के बाद उनका गुजरात का यह पहला दौरा होगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 July 2019, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को अहमदाबाद जाएंगे और वहां कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा गुजरात विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री बनने के बाद उनका गुजरात का यह पहला दौरा होगा।

भाजपा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "शाह अपराह्न 3 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे और हवाईअड्डे के बाहर पूरे उत्साह से उनका स्वागत किया जाएगा।" 

विज्ञप्ति के अनुसार, इसके बाद वह अहमदाबाद में नए बने इनकम-टैक्स फ्लाईओवर सहित कुछ उद्घाटन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और शाम को गुजरात विश्वविद्यालय में एक स्वागत समारोह को संबोधित करेंगे। शाह गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं। (भाषा)

Published : 
  • 3 July 2019, 12:46 PM IST

No related posts found.