Site icon Hindi Dynamite News

अमित शाह ने संभाली गृह मंत्रालय की कमान, कार्यभार लेने से पहले राजनाथ से मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुक्रवार को बांटे गए विभागों और मंत्रालयों के बाद कई मंत्रियों ने कार्यभार संभाल लिया है। जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाला। इससे पहले वह राजनाथ सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे थे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमित शाह ने संभाली गृह मंत्रालय की कमान, कार्यभार लेने से पहले राजनाथ से मिले

नई दिल्‍ली: भाजपा के दिग्‍गज नेता अमित शाह ने आज गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है। पिछली मोदी सरकार में यह बेहद महत्‍वपूर्ण मंत्रालय भाजपा वरिष्‍ठ नेता राजनाथ सिंह के पास था। इस बार उन्‍हें रक्षा मंत्रालय का कामकाज सौंपा गया। 

गृहमंत्री का दायित्व मिलने के साथ ही अमित शाह सरकार में बेहद ताकतवर मंत्री बनकर उभरे हैं। अमूमन गृह मंत्रालय सरकार में नंबर दो की हैसियत वाले मंत्री को दिया जाता रहा है। अटल जी की सरकार में लालकृष्ण आडवाणी गृहमंत्री रहे।

हालांकि अगर वरिष्‍ठता के क्रम में देखें तो नंबर दो खिताब राजनाथ सिंह की ओर जाता दिखता है। 

 

Exit mobile version