Site icon Hindi Dynamite News

अमित शाह और सीएम योगी का महराजगंज दौरा 8 फरवरी को, प्रशासनिक अफसरों में खलबली

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव की तैयारी युद्ध स्‍तर पर शुरू कर दी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 8 फरवरी को महराजगंज दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और जिम्मेदार नेताओं में खलबली मच गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी जानकारी...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमित शाह और सीएम योगी का महराजगंज दौरा 8 फरवरी को, प्रशासनिक अफसरों में खलबली

महराजगंज: एसपी-बीएसपी गठबंधन और प्रियंका गांधी के राजनीति में उतरने के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी युद्ध स्‍तर पर शुरू कर दी है। आठ फरवरी को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्षेत्रीय बूथ सम्मेलन में शामिल होने के लिए महराजगंज आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर एसडीएम के साथ सीओ और बीजेपी जिलाध्यक्ष ने स्थल का निरीक्षण किया। 

 

कार्यक्रम स्थल को चिन्हित करने का काम 

इस दौरान अमित शाह बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव विजय का मंत्र देंगे।

दोनों के महराजगंज दौरे को लेकर जिला प्रशासन और जिम्मेदार नेताओं में खलबली मची हुई है। एसडीएम सदर सत्यम मिश्रा और सीओ देवेंद्र कुमार के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला कार्यक्रम स्थल को चिन्हित कर रहे हैं।

Exit mobile version