Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली MCD में घमासान के बीच स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में BJP ने मारी बाजी

दिल्ली नगर निगम (MCD) में खींचतान के बीच भाजपा ने स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में बाजी मार ली है। सत्तारूढ़ आप और कांग्रेस के पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया जिससे भाजपा उम्मीदवार सुंदर सिंह को निर्विरोध जीत मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली MCD में घमासान के बीच स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में BJP ने मारी बाजी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) की 18 सदस्यीय स्थायी समिति की आखिरी खाली सीट शुक्रवार को निर्विरोध जीत ली। दरअसल, सत्तारूढ़ आप (AAP) और कांग्रेस (Congress) के पार्षदों (Councillors) ने चुनाव (Election) का बहिष्कार (Boycott) किया था।

भाजपा के उम्मीदवार सुंदर सिंह को पार्टी के सभी 115 पार्षदों के वोट मिले, जबकि आप की निर्मला कुमारी को कोई वोट नहीं मिला। स्थायी समिति दिल्ली नगर निगम की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। इस चुनाव परिणाम के साथ, भाजपा के पास अब पैनल में 10 सदस्य हैं जबकि सत्तारूढ़ AAP के पास केवल आठ हैं।

कमलजीत सहरावत के सांसद बनने से हुई थी सीट खाली

यह पहली बार था कि इसका चुनाव आप और कांग्रेस पार्षदों की भागीदारी के बिना हुआ। भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

 अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।  
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version