Site icon Hindi Dynamite News

Employment: देश में नौकरी की बढ़ती मांग के बीच जानिये भारत में पांच साल के रोजगार में बदलाव की दर

भारतीय रोजगार बाजार में अगले पांच वर्षों में रोजगार में बदलाव की दर 22 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Employment: देश में नौकरी की बढ़ती मांग के बीच जानिये भारत में पांच साल के रोजगार में बदलाव की दर

नयी दिल्ली: भारतीय रोजगार बाजार में अगले पांच वर्षों में रोजगार में बदलाव की दर 22 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

एक नए अध्ययन में सोमवार को बताया गया कि इसमें कृत्रिम मेधा (एआई), मशीन लर्निंग और डेटा खंड शीर्ष पर रहेंगे।

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने अपनी ताजा 'रोजगार का भविष्य' रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक स्तर पर रोजगार बदलने की दर (चर्न) 23 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

इसमें 6.9 करोड़ नए रोजगार के मौके तैयार होने की उम्मीद है, जबकि 8.3 करोड़ पद समाप्त होंगे।

डब्ल्यूईएफ ने कहा, ''लगभग एक चौथाई नौकरियां (23 फीसदी) अगले पांच वर्षों में बदलेंगी।''

रिपोर्ट के लिए 803 कंपनियों के बीच सर्वेक्षण किया गया।

Exit mobile version