Site icon Hindi Dynamite News

कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच इस भाजपा नेता और मंत्री का बड़ा बयान आया सामने, जानिये क्या कहा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच वरिष्ठ मंत्री वी. सोमन्ना ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नहीं छोड़ेंगे और पार्टी में बने रहेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच इस भाजपा नेता और मंत्री का बड़ा बयान आया सामने, जानिये क्या कहा

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच वरिष्ठ मंत्री वी. सोमन्ना ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नहीं छोड़ेंगे और पार्टी में बने रहेंगे।

अफवाहों के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए भावुक हुए बेंगलुरु के गोविंदराजनगर के विधायक ने कहा कि वह पार्टी से असंतुष्ट नहीं हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमन्ना ने कहा, “मैं आपको स्पष्ट कर रहा हूं कि भाजपा नहीं छोड़ूंगा, मैं भाजपा में रहूंगा। मैं भाजपा सरकार में मंत्री हूं और हाल के दिनों में भाजपा के लोगों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया। मैं पार्टी को तनिक भी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, यह एक राष्ट्रीय पार्टी है।”

उन्होंने कहा, “इन सभी अटकलों को खत्म करते हैं, मैं भाजपा में रहूंगा और इसके लिए काम करूंगा।”

सोमन्ना ने कहा कि उन्होंने निष्ठा के साथ पार्टी की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे।

Exit mobile version