Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: बिजली विभाग की लापरवाही से कई मवेशियों की मौत, ग्रामीणों का जीवन जोखिम में

थाना जगदीशपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। यहां जमीन से महज पांच फुट की ऊंचाई पर लटक रहे बिजली के नंगे तारों ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है। इन तारों की चपेट में आकर अब तक कई मवेशी जान गंवा चुके है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: बिजली विभाग की लापरवाही से कई मवेशियों की मौत, ग्रामीणों का जीवन जोखिम में

अमेठी: थाना जगदीशपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। जगदीशपुर के ग्राम पुरे मुराइन, बाबूपुर सरैयां में बिजली के तार जमीन को छू रहे हैं। बिजली के झूलते तारों की चपेट में आकर स्थानीय निवसी रामलखन की एक भैंस की मौत हो गयी। क्षेत्र में ग्रामीण आते-जाते रहते है, जिस कारण उनका जीवन भी बिजली के तारों के कारण जोखिम भरा हो गया है।

रामलखन की भैंस से पहले इन तारों के कारण पहले भी तीन भैंस व एक बकरी की मौत हो चुकी है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग उदासीन बना हुआ है।

सबसे अनोखी बात यह भी है कि भैंस मरने की सूचना के बाद भी बिजली विभाग का कोई कर्मचारी 40 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा। अधिशासी अभियंता जगदीशपुर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल नंबर पहुंच से बाहर बता रहा था।

जगदीशपुर विधानसभा से भाजपा नेता व सूबे के राज्यमंत्री सुरेश पासी से जब डाइनामाइट न्यूज़ से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में है। उन्होंने विभाग से बात कर इस प्रकरण को तुरंत सुलझाने की बात कही।

रामलखन, धर्मराज मौर्य सहित तमाम ग्रामीणों ने मवेशियों की मौत पर बिजली विभाग से मुआवजा देने की मांग की है।

Exit mobile version