Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: एसपी के पास पहुंचे पीड़ित ने दो सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप, दी शिकायत

यूपी के अमेठी में एक व्यक्ति ने एसपी के पास पहुंचकर दो सिपाहियों पर धमकी देने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: एसपी के पास पहुंचे पीड़ित ने दो सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप, दी शिकायत

अमेठी: जनपद के जामों थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर गांव के रहने वाले पीड़ित ने दो सिपाहियों पर चेकिंग के दौरान फर्जी तरीके से हजारों रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी को मामले की शिकायत दी है। वहीं पीड़ित ने फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। 
 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित ने जामों पुलिस के 2 सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से शिकायत की है। पीड़ित का आरोप है कि जामो थाने के दो सिपाही, राजेश यादव और अब्बास खान ने चेकिंग के दौरान फर्ज़ी तरीके से हजारों रूपए वसूले हैं। पीड़ित का कहना है कि ऑनलाइन के माध्यम से उससे  हजारों रुपए की घूस ली गई है। 

आपको बताते चलें कि पीड़ित के मुताबिक पुलिस ने फर्जी तरीके से मारपीटा और कछुआ तस्करी में फंसाने की धमकी दी थी। जिसके बाद पीड़ित से पैसों की वसूली की गई है। पूरा मामला जामों थाना क्षेत्र के भगीरथ शाहपुर गांव का है

Exit mobile version