Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: दो मोटसाइकिल चालकों की टक्‍कर, दोनों की मौके पर ही मौत

हादसा इतना जबरदस्‍त था कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्‍चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: दो मोटसाइकिल चालकों की टक्‍कर, दोनों की मौके पर ही मौत

अमेठी: अमेठी से गुजरने वाले रायबरेली-फैजाबाद मार्ग पर दो मोटरसाइकिल चालकों में आमने सामने की भीषण टक्‍कर हो गई। दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना से जुड़े गांव नौडाड  के पास यह हादसा हुआ। गणेहरी निवासी वसीम का भाई और शंकर गंज निवासी ललित किराना स्टोर मालिक का भतीजा आज सुबह तकरीबन 9:00 बजे आमने-सामने बाइकों से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइकों के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में दोनों मोटरसाइकिल चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version