Crime in UP: अमेठी में एक साथ 3 शव मिलने से हड़कंप, 2 बच्चों की हथियार से काटकर हत्या, कमरे में लटकती मिली मां की लाश

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक साथ तीन शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। यहां दो बच्चों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। मां की लाश भी कमरे में लटकती मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2022, 2:52 PM IST

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के कुकहा रामपुर में एक घर के अंदर मां समेत तीन शव बरामद हुए हैं। मंगलवार को तीन शवों के एक साथ मिलने से यहां हड़कंप मच गया। दोनों बच्चो की गला रेत कर हत्या की गई, वही मां का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला है। 

माना जा रहा है कि दो बच्चों की हत्या के बाद मां ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस पूरी वारदात की पड़ताल में जुट गई है।

मृतक महिला का पति रोजी रोटी के लिए लखनऊ में मजदूरी करता है। घटना के 2 दिन पहले वह घर आया था। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है।

मृतकों की पहचान शीतल, उनके बेटे नितेश (4) और बेटी निधि (6) के रूप में हुई है। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के कुकहा रामपुर गांव में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

Published : 
  • 20 September 2022, 2:52 PM IST

No related posts found.