Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: यातायात जागरूकता रैली में पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

यातायात नियमों का पालन न करने से देश में प्रतिवर्ष हजारों लोग सड़क हादसों का शिकार बन जाते है। सड़क सुरक्षा की सुनिश्चितता के लिये अमेठी के विकासखंड जामो में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन कर लोगों को इस बारे में कई जानकारियां दी गयी। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: यातायात जागरूकता रैली में पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

अमेठी: विकासखंड जामो के जनता इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें रोड यूजर्स से यातायात नियमों का पालन करने समेत गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट व हैल्मेट का उपयोग करने की अपील की गयी। रैली में स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी निभाई। 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एआरटीओ भूपेश गुप्ता ने लोगों को विस्तार से ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बाईक राइडर्स से बिना हेलमेट के बाइक न चलाने और यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की। एसआई राकेश गौड़ की अगुवाई में रैली कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

वहीं जगदीशपुर कस्बे में पीटीओ मदन चंद्रा ने क्षेत्र के एक विद्यालय में छात्रों और अभिभावकों को यातायात नियमों के बारे में बताया उन्होंने सभी को यातायात नियमों का पालन करने का भी संकल्प दिलाया। इस मौके पर प्रज्ञा त्रिपाठी, विवेक आर्य त्रिपाठी सहित परिवहन विभाग के कई कर्मचारी, छात्र और जनता मौजूद रही। 
 

Exit mobile version