Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: पुलिस अधीक्षक के तेवरों से हड़कंप, कई थानों में नये थानेदार नियुक्त

अमेठी में कप्तान केके गहलोत ने ताश के पत्तों की तरह पुलिस महकमे में फेरबदल किया है। कई थानों में नये थानेदारों की नियुक्ति की गयी है तो वहीं पर क्राइम ब्रांच को भंग कर दिया गया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: पुलिस अधीक्षक के तेवरों से हड़कंप, कई थानों में नये थानेदार नियुक्त

अमेठी: जिले में कई थानों पर नये थानेदारों की नियुक्ति एसपी केके गहलोत ने की है। कप्तान ने कड़क तेवर दिखाते हुए कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।

पूरी सूची..

1. साइबर सेल प्रभारी जावेद इकबाल अब होंगे मुंशीगंज कोतवाल

2. जगदीशपुर कांड में हटे इंस्पेक्टर जीबी पांडे बने संग्रामपुर के थानेदार

3.  लाइन में कुर्सी की बाट जोह रहे गजेन्द्र सिंह को मिला जामो थाने का चार्ज

4. राजकेश्वर सिंह की थानेदार फुर्सतगंज पद से छुट्टी

5. भरत उपाध्याय बने फुर्सतगंज के नये थानेदार

इसके अलावा एसपी ने क्राइम ब्रांच को भंग किया है और कुछ समय बाद नये सिरे से इसका पुनर्गठन किया जायेगा।

 

Exit mobile version