Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: लाखों रूपयों के जेवरों के साथ पांच कुख्यात चोर गिरफ्तार

लंबे समय से एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी अाखिरकार जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इन कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: लाखों रूपयों के जेवरों के साथ पांच कुख्यात चोर गिरफ्तार

अमेठी: थाना संग्रामपुर के अंतर्गत हुई ताबड़तोड़ चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अंबरपुर छाछा मोड़ पर चोरी के माल के साथ पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किये गये सोने के कई आभूषण बरामद किये गये। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

 

 

पुलिस अधीक्षक केके गहलोत व अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 9 अदद सोने की अंगूठी, एक गले का हार, दो सोने की बाली, 3 जोड़ा कानों के झुमके, 5 सोने की जंजीरें, एक जोड़ा सोने के टॉप्स, चांदी के अन्य जेवरात, 12 चांदी के सिक्के सहित ₹810 नगद बरामद किये गये। बरामद जेवरों की कीमत लाखों रूपये बतायी जा रही है।

एसपी ने की पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा

पुलिस अधीक्षक ने चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 
 

Exit mobile version