Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाने के लिये अधिकारियों की बैठक, कई निर्देश जारी

सावन माह के आते ही शिव भक्त कांवड़ियों की यात्रा शुरू हो जाती है। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं समेत आन जनता को कोई परेशानी न हो, इसके लिये प्रशासन पुख्ता तैयारियों में जुट गया। इस संबंध में आयोजित बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाने के लिये अधिकारियों की बैठक, कई निर्देश जारी

अमेठी: सावन के माह में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाने के लिये कमिश्नर और डीआईजी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर कई जरूरी निर्देश दिये। इस बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गयी। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिये भी कई निर्णय लिये गये। 

पीडब्ल्यू के निरीक्षण भवन में आयोजित बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। बैठक में यातायात, बिजली व्यवस्था, पेयजन, सुरक्षा, मेडिकल आदि के लिये संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिये गये। यात्रा में पॉलीथीन और प्लास्टिक का उपयोग न करने की भी हिदायत दी गयी।

पुलिस कांवड़ यात्रा के दौरान हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाये रखेगी। यात्रा के सुचारू संचालन के लिये कई जगहों से ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया जायेगा। कांवड़ यात्रा से आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका भी खयाल रखा जायेगा और उचित व्यवस्था की जायेगी। 
 

Exit mobile version