Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: यूपी में खूनी संघर्ष, अमेठी में भूमि विवाद को लेकर पूर्व प्रधान समेत चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या, आधा दर्जन घायल

उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पूर्व प्रधान, उनके माता-पिता और भाई समेत चार लोगों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हैओ। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: यूपी में खूनी संघर्ष, अमेठी में भूमि विवाद को लेकर पूर्व प्रधान समेत चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या, आधा दर्जन घायल

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पूर्व प्रधान, उनके माता-पिता और भाई समेत चार लोगों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में छह लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें गौरीगंज संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो घायलों को गंभीर अवस्था में लखनऊ रैफर कर दिया गया है। कुछ हत्यारोपी अभी तक फरार है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।  

पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के मुताबिक यह घटना अमेठी के राजापुर गांव के मजरे गुंगवाच में बीती देर रात की है। दो पक्षों के मारपीट में चार लोगों की मौत हो गई। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद फरार सात आरोपियों में से चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम दबिश दे रही है।

जानकारी के मुताबिक यहां आबादी की जमीन को लेकर राम दुलारे और संकटा प्रसाद यादव के बीच विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि संकटा प्रसाद के बेटे हनुमान विवादित भूमि पर मौरंग गिरवा रहे थे, तभी रामदुलारे के पक्ष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने से संकठा प्रसाद, उनकी पत्नी पार्वती उर्फ ननका, उनके बेटे पूर्व प्रधान अमरेश यादव और हनुमान की मौके पर ही मौत हो गई। 

इसके अलावा अमरेश की पत्नी धन्नोदेवी, अमरेश का बेटा राजकुमार यादव, संकठा का बेटा अशोक समेत सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में राजकुमार और धन्नो को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

 इस चार हत्याओं के बाद दूसरा पक्ष गांव से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, गांव के बाहर के लोग भी इस घटना में रामदुलार पक्ष का साथ देने आए थे। अमेठी कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि इस घटना की तहरीर मिल चुकी है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से संबंधित कोई भी आरोपित बचने नहीं पाएगा।

Exit mobile version