Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: प्यार में नाकाम जोड़े ने कुएं में कूद कर दी जान, धर्म आड़े आने के चलते दोनों ने मौत को एक साथ लगाया गले

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सैंठा में प्यार में नाकाम जोड़े ने कुएं में कूद कर जान दे दी l जिससे गाँव में हड़कंप और परिवार में मातम का माहौल है
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: प्यार में नाकाम जोड़े ने कुएं में कूद कर दी जान, धर्म आड़े आने के चलते दोनों ने मौत को एक साथ लगाया गले

अमेठी: जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सैंठा में प्यार में नाकाम जोड़े ने कुएं में कूद कर जान दे दी l जिससे गाँव में हड़कंप और परिवार में मातम का माहौल है l बता दें कि मंगलवार देर शाम अलग-अलग संप्रदाय के प्रेमी जोड़े की लाश बरामद की गयी। प्रेम प्रसंग का यह मामला एक विवाहित महिला और अविवाहित लड़के के बीच का है।

अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सैंठा ग्राम के दो अलग-अलग धर्मों के मानने वाले जिसमें लड़की मुस्लिम तथा लड़का हिंदू धर्म से थे। दोनों के बीच लंबे समय से  प्रेम प्रसंग  चल रहा था। दोनों का प्रेम काफी परवान चढ़ा लेकिन दोनों का धर्म अलग अलग होने के कारण परिजनों से विवाह को मंजूरी नहीं मिली। मृतक मुकेश की उम्र 21 वर्ष और लड़की खुशबू की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है । 

गौरतलब है कि एक माह पहले लड़की की शादी प्रतापगढ़ जनपद के एक गांव में कर दी गई और लड़की अपने ससुराल चली गई। लड़की के ससुराल चले जाने के बाद लड़का परेशान रहने लगा l 3 दिन पहले विवाहिता लड़की ससुराल से वापस आईआई, लड़के ने लड़की से बात  कर कहीं घूमने कही । जिसके लिए लड़के ने गांव के ही एक व्यक्ति से बाइक मांगी और लड़की को बाइक पर बैठा कर सुबह 11:00 बजे  ही निकल गया l

एएसपी ने बताया कि देर शाम गांव के बाहर एक कुएं के पास मोटरसाइकिल खड़ी दिखाई दी तो गांव वालों ने आसपास देखा कहीं कोई नजर नहीं आया। इसके बाद जब कुएं में झांक कर देखा गया तो  दोनों युगलों की लाश पड़ी हुई थी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों लाशों को कुएं से बाहर निकलवाया इसके उपरांत पंचनामा भरते हुए विधिक कार्यवाही कर देर रात लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
 

Exit mobile version