Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: शादी का झांसा देकर आरक्षी ने किया महिला सिपाही से दुष्कर्म, एसपी ने किया निलंबित

जिले के थाना मोहन गंज में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में कार्यरत आरक्षी पर शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला सिपाही की शिकायत के बाद एसपी ने आरक्षी को निलंबित कर दिया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: शादी का झांसा देकर आरक्षी ने किया महिला सिपाही से दुष्कर्म, एसपी ने किया निलंबित

अमेठी: थाना मोहन गंज में तैनात एक महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में कार्यरत साथी आरक्षी पर शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला सिपाही की अस्मत से खेलने वाले आरक्षी पर जब शादी करने का दबाव डाला गया तो आरोपित मुकर गया, जिसके बाद आरक्षी के बाद मामला दर्ज कराया गया।

आरोप है कि पुलिस लाइन में कार्यरत आरक्षी प्रवीण कुमार यादव एक महिला सिपाही से हर बार शादी करने की बात कहकर उसकी इज्जत तार-तार करता रहता था। आरोपित ने महिला सिपाही की कई अश्लील तस्वीरे खींच रखी थी। शादी की बात करने पर आरोपी उसको बदनाम करने व जान से मारने की धमकी देता था। पीड़िता ने मोहनगंज थाने मे मामला दर्ज कराया है।

एसपी ने सिपाही को निलंबित करते हुए न्यायालय में पेश कराया, जहां उसे जज उसे जेल भेज दिया।
 

Exit mobile version