अमेठी: जिले के जामो थाना क्षेत्र के गोरियाबाद में बछड़े के खेत में घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिस वजह से दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व हाथापाई हुई। इस विवाद में उदय प्रताप सिंह को काफी गहरी चोटें आई हैं।
इस विवाद के बाद सूरतगढ़ निवासी बद्री प्रसाद मिश्रा ने मामले की तहरीर थाने में दी हैं। पुलिस ने मारपीट और हाथापाई के मामले में 21 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया है।
सूरतगढ़ निवासी बद्री प्रसाद मिश्रा ने मामले की तहरीर थाने में दी पुलिस ने 21 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया है। सीओ पीयूष कांत राय ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच कर उचित की जाएगी।

