Site icon Hindi Dynamite News

American Tower Corporation: ब्रुकफील्ड दो अरब अमेरिकी डॉलर के उद्यम मूल्य पर एटीसी के भारतीय कारोबार का करेगी अधिग्रहण

कनाडा स्थित ब्रुकफील्ड दो अरब अमेरिकी डॉलर के उद्यम मूल्य पर अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन (एटीसी) के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण करेगी। शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
American Tower Corporation: ब्रुकफील्ड दो अरब अमेरिकी डॉलर के उद्यम मूल्य पर एटीसी के भारतीय कारोबार का करेगी अधिग्रहण

नयी दिल्ली:  कनाडा स्थित ब्रुकफील्ड दो अरब अमेरिकी डॉलर के उद्यम मूल्य पर अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन (एटीसी) के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण करेगी। शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

इस लेन-देन के लिए विनियामक की अनुमति आवश्यक है। इसके 2024 की दूसरी छमाही में पूरा होने की उम्मीद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘‘ डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (डीआईटी), ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के एक सहयोगी द्वारा प्रायोजित एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ने आज भारत में अमेरिकन टॉवर के संचालन (एटीसी इंडिया) में 100 प्रतिशत इक्विटी हितों का अधिग्रहण करने के लिए एटीसी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। इसका उद्यम मूल्य 16,500 करोड़ रुपये (दो अरब अमेरिकी डॉलर) है, जो प्रतिभूति खरीद समझौते के तहत पूर्व-समापन शर्तों के अधीन है।

टावर कंपनी एटीसी इंडिया के पास देशभर में करीब 78,000 स्थान (साइट) हैं।

ब्रुकफील्ड के पास करीब 1,75,000 टावर हैं जिन्हें 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड से अधिग्रहित किया गया था।

एटीसी इंडिया को डीआईटी में शामिल किया जाएगा, जिसमें मौजूदा दूरसंचार संपत्तियां शामिल हैं।

ब्रुकफील्ड में प्रबंध निदेशक (इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमुख भारत तथा पश्चिम एशिया) अर्पित अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हम भारत में अपने मौजूदा दूरसंचार टावर खंड का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं जो हमारे ग्राहकों तथा भागीदारों के लिए समाधानों की एक विस्तृत श्रृंखला को सक्षम बनाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ एटीसी इंडिया जैसे रणनीतिक अधिग्रहणों के जरिए हम डिजिटल संपर्क को सशक्त बनाने और पूरे क्षेत्र में दूरसंचार बुनियादी ढांचे के परिदृश्य को बदलने को प्रतिबद्ध हैं।’’

भारत में ब्रुकफील्ड के पास इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, रिन्यूएबल पावर एंड ट्रांजिशन और प्राइवेट इक्विटी में प्रबंधन के तहत करीब 25 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है।

 

Exit mobile version