अंबेडकर नगर: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के बाद श्रीलंका से स्वदेश लौटे प्रवीण गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया। प्रवीण के सफल प्रतिनिधित्व करने के उपरांत जनपद को लोगों ने उनको फूल-मालाएं पहनाई और जोरदार स्वागत किया।
यह भी पढे: आजमगढ़: श्री खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट ने 300 गरीबों को बांटी कंबल
इस अवसर पर अपना अनुभव साझा करते हुए प्रवीण गुप्ता ने कहा कि श्रीलंका सरकार द्वारा हमें वहां प्रदेश का पक्ष रखने का अवसर मिला। साथ ही श्री गुप्ता ने बताया कि श्रीलंका जैसे छोटे से राष्ट्र से हमें साफ-सफाई व यातायात के नियमों का पालन करना सीखना चाहिए। प्रवीण का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार के लेखाकार विनय मिश्रा ने कहा कि जनपद के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और देश व समाज की सेवा में आगे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
केंद्र से आये बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक कृपा शंकर मिश्रा ने कहा कि श्री गुप्ता से युवाओं को प्रेरणा लेकर समाज सुधार की दिशा में निस्वार्थ भाव से काम करना चाहिए। इस अवसर पर पहल संस्था के शीतला प्रसाद ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि श्री गुप्ता ने जनपद सहित प्रदेश का नाम विदेश में ऊंचा करके हम सभी को गौरवान्वित किया है, जो बधाई के पात्र हैं। युवा कांग्रेस के महासचिव संजय यादव सहित वीरेंद्र कुमार,राजेश कुमार एवं राम लखन भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
