गुरुग्राम के क्लब में ‘बाउंसर’ ने अंबाला के व्यक्ति को पीटा

गुरुग्राम के सेक्टर 29 के एक क्लब के बाउंसर ने अंबाला निवासी 27 वर्षीय युवक को उसकी पत्नी और दोस्तों के सामने मामूली विवाद में कथित तौर पर पीटा। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2023, 8:54 AM IST

गुरुग्राम: सेक्टर 29 के एक क्लब के बाउंसर ने अंबाला निवासी 27 वर्षीय युवक को उसकी पत्नी और दोस्तों के सामने मामूली विवाद में कथित तौर पर पीटा। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, उस व्यक्ति की इसलिए पिटाई की गई, क्योंकि वह डांस करते समय गलती से एक बाउंसर से टकरा गया था।

अंबाला के मॉडल टाउन निवासी भुवनेश सोनी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह रविवार की रात करीब ढाई बजे अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ पार्टी करने क्लब गया था।

सोनी ने अपनी शिकायत में लिखा, “डांस करते हुए मैं एक बाउंसर से टकरा गया, जो गुस्से में था। बाउंसर ने अपने साथियों को बुलाकर मुझे और मेरे दोस्त को पीटना शुरू कर दिया। उनमें से एक ने मुझे सीढ़ियों से धक्का भी दिया।”

उन्होंने कहा कि बाउंसर यहीं नहीं रुके और उनमें से एक बाहर से लाठियां लेकर आया और डंडे से उसकी और उसके दोस्तों की पिटाई की।

पुलिस जब वहां पहुंची, तो सोनी को घायल अवस्था में पाया और उसे पास के अस्पताल ले गई, जहां उन्होंने उसका और उसके दोस्तों का बयान लिया।

पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद रविवार रात को सेक्टर 29 पुलिस थाने में भादंवि की धारा 147 (दंगा), 148 (गैरकानूनी रूप से जुटना), 323 (चोट पहुंचाना), और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत क्लब के बाउंसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जिनकी अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है।

सेक्टर-29 पुलिस थाने के एसएचओ निरीक्षक पवन मलिक ने कहा, “एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।”

 

Published : 
  • 30 May 2023, 8:54 AM IST

No related posts found.