Site icon Hindi Dynamite News

Poisonous Liquor: हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हुई, जानिये ये नये खुलासे

हरियाणा में संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Poisonous Liquor: हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हुई, जानिये ये नये खुलासे

अंबाला: हरियाणा में संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 10 लोगों की मौत यमुनानगर जिले में हुई है, जबकि पड़ोसी अंबाला जिले में दो लोगों की मौत हुई।

हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) ने मृतकों को लेकर मनोहर लाल खट्टर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार अतीत में ऐसी घटनाओं से सबक सीखने में विफल रही है।

अधिकारियों ने कहा कि यमुनानगर से शुक्रवार को तीन और लोगों के मरने की सूचना मिली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने कहा कि अंबाला में जान गंवाने वाले दोनों लोग उत्तर प्रदेश से आए मजदूर थे और उन्होंने अंबाला जिले में अवैध रूप से बनाई गई संदिग्ध जहरीली शराब का सेवन किया था।

पुलिस ने बताया कि दोनों अंबाला के एक गांव में किराये के मकान में रह रहे थे और यहां एक कारखाने में काम करते थे।

अंबाला जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उनकी हालत गंभीर हो गई, तो उन्हें मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।

Exit mobile version