Site icon Hindi Dynamite News

अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ पर अमरनाथ यात्रा रहेगी निलंबित

अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर एहतियात के तौर पर शनिवार को जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ पर अमरनाथ यात्रा रहेगी निलंबित

जम्मू: अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर एहतियात के तौर पर शनिवार को जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी।

जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कल अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी।’’

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को यहां आधार शिविर से 1181 श्रद्धालुओं का 33वां जत्था कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ।

उन्होंने कहा कि एक जुलाई से अब तक साढ़े चार लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।

यह यात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी और 62 दिन तक चलेगी।

अधिकारियों ने बताया कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पांच अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को निरस्त कर दिया था तथा जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों-जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में विभाजित कर दिया था।

 

Exit mobile version