Site icon Hindi Dynamite News

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा काफिले में शामिल वाहन पलटा, जानिये पूरा अपडेट

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में अमरनाथ यात्रियों के सुरक्षा काफिले में शामिल एक वाहन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिसलकर पटल गया, जिससे उसमें सवार एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सहित तीन लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा काफिले में शामिल वाहन पलटा, जानिये पूरा अपडेट

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में अमरनाथ यात्रियों के सुरक्षा काफिले में शामिल एक वाहन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिसलकर पटल गया, जिससे उसमें सवार एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सहित तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को शुक्रवार सुबह जम्मू के भगवती नगर शिविर से रवाना किया। इस जत्थे में करीब 3,400 तीर्थयात्री शामिल हैं।

बहुस्तरीय सुरक्षा के बीच, तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए कश्मीर के दोनों आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। यह गुफा मंदिर दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित है।

उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सुरक्षा काफिला जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था, तभी उसमें शामिल एक वाहन बाली नाला क्षेत्र में राजमार्ग से फिसलकर पलट गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में एक डीएसपी सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version