Site icon Hindi Dynamite News

Amarnath Yatra: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त, अमरनाथ यात्रा चौथे दिन स्थगित

रामबन में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के एक हिस्से के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मंगलवार को लगातार चौथे दिन जम्मू से आगे की अमरनाथ यात्रा स्थगित रही, जिससे करीब 15 हजार श्रद्धालु जम्मू में फंस गए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amarnath Yatra: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त, अमरनाथ यात्रा चौथे दिन स्थगित

जम्मू: रामबन में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के एक हिस्से के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मंगलवार को लगातार चौथे दिन जम्मू से आगे की अमरनाथ यात्रा स्थगित रही, जिससे करीब 15 हजार श्रद्धालु जम्मू में फंस गए हैं। 

उन्होंने बताया कि लगातार बारिश से राजमार्ग को बेहद नुकसान पहुंचा है और इसे सोमवार को यातायात के लिए बंद करना पड़ा। रामबन जिले में पड़ने वाला हिस्सा बेहद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

यात्रा स्थगित होने के बावजूद तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन को लेकर दृढ़ और आशावादी हैं। वे कई दिनों तक इंतजार करने को भी तैयार हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने  कहा, ‘‘जम्मू से यात्रा अभी फिर शुरू नहीं हुई है। राजमार्ग बंद होने के कारण यह अब भी निलंबित है। मंगलवार को जम्मू आधार शिविर से किसी भी नये जत्थे को कश्मीर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई।’’

यातायात अधिकारियों ने सोमवार रात एक परामर्श जारी किया, जिसमें कहा गया है, ‘‘प्रशासन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दिनभर के सामूहिक प्रयासों से सड़क की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसके यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल होने में कुछ और समय लग सकता है। इसलिए प्रशासन ने मंगलवार को राजमार्ग पर यातायात निलंबित रखने का निर्णय लिया है।’’

जम्मू में, खासकर भगवती नगर आधार शिविर में करीब आठ हजार से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं, जबकि रामबन जिले में चंद्रकोट आधार शिविर पर करीब छह हजार यात्रियों को आगे बढ़ने का इंतजार है। कठुआ और सांबा शिविर में करीब दो हजार तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ की आगे की यात्रा के लिए अधिक तीर्थयात्रियों का जम्मू पहुंचना जारी है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘संख्या बढ़ रही है, लेकिन उनमें से अधिकतर को विभिन्न आवास केंद्रों में ठहराया जा रहा है।’’

अधिकारी के मुताबिक, संभागीय आयुक्त रमेश कुमार उपायुक्तों के साथ मिलकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फंसे हुए तीर्थयात्रियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

कुमार के अनुसार, राजमार्ग की पूरी तरह से मरम्मत हो जाने के बाद ही जम्मू से यात्रा को फिर शुरू किया जाएगा।

भारी बारिश और खराब मौसम के कारण कश्मीर में पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से निलंबित कर दी गई वार्षिक तीर्थयात्रा रविवार को वहां से फिर से शुरू कर दी गई थी।

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (250 किलोमीटर लंबा) कश्मीर को हर मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है। शनिवार और रविवार को भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में राजमार्ग के कुछ हिस्से बह गए।

रामबन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि रामबन से लखनपुर तक करीब पांच हजार वाहन फंसे हुए हैं।

हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई, जो 31 अगस्त तक चलेगी। जम्मू आधार शिविर से 30 जून तक सात जत्थों में कुल 43,833 तीर्थयात्री गुफा मंदिर के लिए रवाना हो चुके हैं।

Exit mobile version