Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज निवासी अमरजीत यादव समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव बने

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले महराजगंज निवासी अमरजीत यादव को समाजवादी पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अमरजीत यादव को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज निवासी अमरजीत यादव समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव बने

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपने कारवां को बढ़ाने और सियासी जमीन को मजबूत करने में जुटी समाजवादी पार्टी युवा दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की व्यापक तैयारियों में जुटी हुई है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने महराजगंज निवासी अमरजीत यादव पर बड़ा भरोसा जताया है। अमरजीत यादव को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। 

समाजवादी युवजन सभा ने अमरजीत यादव के साथ ही उत्तर प्रदेश में 46 राष्ट्रीय सचिवों को नियुक्त किया है। पार्टी द्वारा सभी नवनियुक्त सचिवों की सूची जारी कर दी गई है।  

यूपी चुनाव के मदद्देनजर समाजवादी युवजन सभा के इन नये सचिवों के कंधों पर संगठन के लिये युवा शक्ति को और मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी है।

Exit mobile version