वाराणसी: एक जमाने में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य अमर सिंह के नये पैतरें ने सबको चौंका दिया हैं। सिंह ने अपना सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि का खाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में शिफ्ट करा लिया है और जिला प्रशासन ने खाता खोलने संबंधी सूचना भारत सरकार को भी भेज भी दी है।
अमर सिंह का सांसद निधि का खाता इससे पूर्व सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से था। अमर सिंह का पैतृक गांव भी आजमगढ़ में ही है। अमर ने अपने इलाके में काफी विकास भी कराया है लेकिन बदले समीकरणों में उन्होंने मुलायम सिंह की बजाय मोदी को तरजीह दी है।
सिंह ने हाल ही में पत्र लिखकर वाराणसी जिला प्रशासन को अपना खाता यहां शिफ्ट करने का अनुरोध किया था। इसी क्रम में बनारस में यह खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब बनारस जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के सांसद विकास निधि पटल पर आवेदन लिये जाएंगे।
बताया जा रहा है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष की सांसद निधि पांच करोड़ की पहली किस्त ढाई करोड़ 15 अप्रैल तक आने वाली है।

