बिजनौर: नजीबाबाद पुलिस ने कल शाम लॉक डाउन उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किये गये निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी और उनके साथियों को अब से कुछ देर पहले कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया।
पेशी के लिए ले जाये जाने के वक्त पत्रकारों के सवाल पर अमन ने कहा कि कोई भी आधिकारिक बयान उनके वकील देंगे लेकिन मैं इतना अवश्य कहूंगा यह समस्या प्रशासनिक अधिकारियों की गलतफहमी की वजह से सामने आई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके गार्जियन हैं और मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, किसी आवश्यक कार्य के लिए कहीं भी जा सकता हूं।
सीओ नजीबाबाद प्रवीण कुमार ने बताया कि विधायक और उनके साथियों को कोरोना सैम्पल लेने के बाद यहीं पर क्वारंटाइन किया जाएगा।

