Site icon Hindi Dynamite News

अमनदीप द्राल ने दिखाया शानदार खेल, जानिये भारत को लेकर ये बड़ा अपडेट

अमनदीप द्राल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेला और महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के छठे चरण में गुरुवार को यहां चार शॉट की मजबूत बढ़त हासिल की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमनदीप द्राल ने दिखाया शानदार खेल, जानिये भारत को लेकर ये बड़ा अपडेट

गुरुग्राम: अमनदीप द्राल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेला और महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के छठे चरण में गुरुवार को यहां चार शॉट की मजबूत बढ़त हासिल की।

पिछले साल हीरो महिला इंडियन ओपन की उपविजेता अमनदीप का कुल स्कोर सात अंडर 137 हो गया है और वह अनुभवी वाणी कपूर (71-70) और त्वेसा मलिक (71-70) से चार शॉट आगे है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चोट से उबर कर वापसी करने वाली हिताशी बख्शी (70-72) और गौरिका बिश्नोई (70-72) संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।

इनके बाद सहर अटवाल (74-70) का नंबर आता है जो छठे स्थान पर है।

Exit mobile version