Site icon Hindi Dynamite News

अमनदीप और वाणी, महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण में शीर्ष दो स्थानों पर कायम

अमनदीप द्राल और वाणी कपूर ने क्रमशः एक अंडर 69 और ईवन पार का स्कोर बनाकर मंगलवार को यहां महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण में अच्छी शुरुआत की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमनदीप और वाणी, महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण में शीर्ष दो स्थानों पर कायम

अमनदीप द्राल और वाणी कपूर ने क्रमशः एक अंडर 69 और ईवन पार का स्कोर बनाकर मंगलवार को यहां महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण में अच्छी शुरुआत की।

यह दोनों स्टार खिलाड़ी पहले दौर के बाद शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं।

श्वेता मानसिंह ने भी अच्छी शुरुआत की तथा वह एक ओवर 71 का कार्ड खेलकर आस्था मदान और खुशी खानिजौ के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर है।

पिछले सप्ताह की उपविजेता जसमीन शेखर, नेहा त्रिपाठी, सहर अटवाल और जेनिया डासनी संयुक्त छठे स्थान पर हैं। इन सभी ने दो ओवर 72 का स्कोर बनाया।

 

Exit mobile version