बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बदला’ ने अब तक कमाये इतने करोड़ रुपये

सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस तापसी पन्नू की जोड़ी वाली फिल्म ‘बदला’ 8 मार्च को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी। अब तक इस फिल्म ने इतने करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2019, 4:18 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'बदला' ने अब तक 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' 8 मार्च को रिलीज हुई थी। 

फिल्म 'बदला' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। मूवी नेअब तक 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म है, जो स्पेनिश फ़िल्म ‘द इनविज़िबल गेस्ट’ का बॉलीवुड एडेप्टेशन है।

 

अगर मूवी बदला के कहानी की बात करे तो यह अमिताभ और तापसी के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। तापसी पर अपने बॉयफ्रेंड की हत्या का संदेह है और अमिताभ एक वक़ील का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म की कहानी इन दोनों के बीच संवाद के ज़रिये आगे बढ़ती है और फ्लैश बैक के ज़रिए अहम घटनाओं को दिखाती है। मानव कौल और अमृता सिंह भी एक अहम किरदार में हैं। 

Published : 
  • 26 March 2019, 4:18 PM IST

No related posts found.