Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने हरियाणा में किया प्रवेश, जानिये ये अपडेट

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से हरियाणा पहुंच गई है। पदयात्रा मुंडाका गांव के पास से शुरू की गई,हरियाणा के फिरोजपुर झिरका तक चलेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2022, 3:26 PM IST

अलवर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा ने राजस्थान के अलवर जिले से आज सुबह विदाई ली और इसके बाद उनकी पदयात्रा हरियाणा में प्रवेश कर गई।

हरियाणा सीमा के मुंडाका गांव के पास से हरियाणा में पदयात्रा शुरू हो गई ,जो करीब 15 किलोमीटर हरियाणा के फिरोजपुर झिरका तक चलेगी। यात्रा ने अलवर जिले में रात्रि विश्राम स्थल नौगांवा के राजकीय कृषि महाविद्यालय से वाहनों के काफिले के साथ हरियाणा में प्रवेश किया।

यात्रा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट,पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री सहित सभी कांग्रेस के लोगों का आभार व्यक्त किया कि राजस्थान की यात्रा सुखद रही।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जो विजन है, गरीबों की सेवा करना, समाज सेवा करना, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना इस पर राजस्थान सरकार काम करे और सत्ता में वापसी के लिए सरकार और संगठन मिलकर काम करे।

इस दौरान यात्रा का काफिला अलवर जिले के नौगांवा कस्बे में रुकने पर नोगांवा जैन समाज ने श्री राहुल को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में जैन समाज के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर बचाओ की मांग की।

इस अवसर पर जैन समाज ने कहा कि यह जैन समाज की भावना पर कुठाराघात है कि केंद्र सरकार ने उसे पर्यटक स्थल घोषित किया है । इस तीर्थ स्थल पर जैन समाज का हक है और जैन तीर्थ के रूप में ही इसको और विकसित किया जाए।

इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मामले को संसद में उठायेंगे और उन्होंने आश्वासन दिया कि जैन समाज की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला स्थित सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है।

Published : 
  • 21 December 2022, 3:26 PM IST

No related posts found.