नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसानों से मिलने और अलग-अलग हिस्सों के दौरे पर निकले किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर राजस्थान के अलवर में कथित तौर पर हमला किया गया। राकेश टिकैत समेत उनके साथ मौजूद किसानों ने वहां के एक स्थानीय भाजपा नेता और उनके कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया है।
यह घटना राजस्थान में अलवर जिले के ततारपुर चौराहे की है। राकेश टिकैत ने ट्विटर पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के साथ टिकैत ने लिखा कि बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें
राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें pic.twitter.com/aBN9ej7AXS
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) April 2, 2021
सोशल मीडिया पर शेयर किये गये इस विडियो में राकेश टिकैत समूह के किसी व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि उनकी गाड़ी पर गोली भी चलाई गई है। यह काम भाजपा नेताओं द्वारा किया गया है।

