Site icon Hindi Dynamite News

Rakesh Tikait: अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, भाजपा पर आरोप, देखिये VIDEO

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर राजस्थान के अलवर में हमला किया गया। राकेश टिकैत ने भाजपा पर हमले का आरोप लगाया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rakesh Tikait: अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, भाजपा पर आरोप, देखिये VIDEO

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसानों से मिलने और अलग-अलग हिस्सों के दौरे पर निकले किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर राजस्थान के अलवर में कथित तौर पर हमला किया गया। राकेश टिकैत समेत उनके साथ मौजूद किसानों ने वहां के एक स्थानीय भाजपा नेता और उनके कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया है। 

यह घटना राजस्थान में अलवर जिले के ततारपुर चौराहे की है। राकेश टिकैत ने ट्विटर पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के साथ टिकैत ने लिखा कि बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर शेयर किये गये इस विडियो में राकेश टिकैत समूह के किसी व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि उनकी गाड़ी पर गोली भी चलाई गई है। यह काम भाजपा नेताओं द्वारा किया गया है। 

Exit mobile version