महराजगंज टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव में आलोक बने अध्यक्ष और कपिलदेव महामंत्री निर्वाचित

महराजगंज टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इसमें आलोक कुमार शाही को अध्यक्ष चुना गया और कपिलदेव प्रजापति महामंत्री बनाए गए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2023, 6:58 PM IST

महराजगंजः टैक्स बार एसोसिएशन महराजगंज का चुनाव मंगलवार को वाणिज्य कर कार्यालय परिसर में किया गया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट डीके सिंह की अध्यक्षता में एडवोकेट आलोक कुमार शाही को अध्यक्ष चुना गया।

एडवोकेट उमाशंकर जायसवाल को उपाध्यक्ष, एडवोकेट कपिलदेव प्रजापति महामंत्री, एडवोकेट सुभाष चंद गोयल को संयुक्तमंत्री बनाया गया है। जबकि एडवोकेट रोहित कुमार गुप्त को कोषाध्यक्ष व एडवोकेट चंदन कुमार केडिया को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

इस मौके पर अधिवक्ता संतोष पांडेय, मनोज केसरी, अरविन्द पटेल, दिलीप रौनियार, ऋषिदेव यादव, आलोक जायसवाल, रौनक सिंह, रवि पटेल, पवन वर्मा,अंकित त्रिपाठी, विजय श्रीवास्तव, धीरू जाससवाल, संतोष, सत्येन्द्र त्रिपाठी, अनिल गुप्ता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Published : 
  • 31 January 2023, 6:58 PM IST

No related posts found.