Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुरः भूमि आवंटन को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति

गोरखपुर में जीडीए आवंटियों को आवंटित की गई जमीन पर कोर्ट के आदेश के बावजूद भी कब्जा नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि किसान अपनी जमीन के उचित दाम की मांग पर अड़े हैं। किसानो की इस मांग को लेकर प्रशासन से टकराव की स्थिति बन गयी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुरः भूमि आवंटन को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र में एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां गोरखपुर डेवलपमेंट अथारिटी (जीडीए) द्वारा अधिकृत जमीन पर आवंटियों को उनका कब्जा नहीं मिल पा रहा है तो वहीं किसान भी बिना उचित मुआवजे के जमीन छोड़ने को तैयार नहीं हैं। इस मामले में कोर्ट ने जीडीए को फटकार लगाई है और आवंटियों को जल्द कब्जा दिलाए जाने का आदेश दिया है। 

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी

 

दरअसल यह बखेड़ा किसानों की माँग के कारण खड़ा हुआ है। यहां अपनी मांग पर अड़े किसानों का कहना है कि ‘जीडीए ने उनकी जमीन काफी कम दामों पर खरीदी गयी है जबकि वर्तमान सर्किल रेट 1100 है, इसलिए अगर सरकार इस हिसाब से उनको मुआवजा नहीं देती है तो वे जमीन नहीं छोड़ेंगे।' 

 जीडीए जल्द ही आधा दर्जन से अधिक थानों की फोर्स, आरएएफ की बटालीयन व पीएसी के जवानों के साथ आवंटियों को कब्जा देने के लिए पहुंच सकती है, लेकिन यहां किसान ने भी अपनी मांगों को लेकर डटे रहने की प्लानिंग कर रखी है, जिससे टकराव की स्थिति पैदा हो गयी है।

मुख्यमंत्री पर लगाया बदल जाने का आरोप

अपनी मांगों को लेकर अड़े किसानों ने योगी आदित्यनाथ पर बदल जाने का आरोप लगाया है। किसानों ने सीएम योगी को लेकर कहा है कि ‘जो हमारे हित के लिए लड़ते थे, आज वो सत्ता पाने के बाद बदल गए हैं। 

Exit mobile version