Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: पिंडारी ग्लेशियर में हुए हिमस्खलन में फंसे सभी ट्रेकर सुरक्षित कपकोट पहुंचे, जानिए ताजा स्थिति

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के पिंडारी हिमनद में हुये हिमस्खलन में फंसे 13 विदेशी और एक भारतीय समेत सभी 14 ट्रेकर रविवार को सुरक्षित कपकोट पहुंच गए ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: पिंडारी ग्लेशियर में हुए हिमस्खलन में फंसे सभी ट्रेकर सुरक्षित कपकोट पहुंचे, जानिए ताजा स्थिति

देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के पिंडारी हिमनद में हुये हिमस्खलन में फंसे 13 विदेशी और एक भारतीय समेत सभी 14 ट्रेकर रविवार को सुरक्षित कपकोट पहुंच गए । एक अधिकारी ने इसकी जानकरी दी।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने यहां बताया कि सूचना मिलने पर शनिवार को बागेश्वर से रवाना हुई उनकी टीम ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों एवं भारी बर्फबारी की चुनौतियों को दरकिनार करते हुए ट्रैकरों को सुरक्षित कपकोट तक पहुंचा दिया।

एसडीआरएफ ने बताया कि सभी ट्रैकरों का स्वास्थ्य ठीक हैं ।

बागेश्वर की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि तीन अप्रैल को करीब एक माह के ट्रेक पर मिलम हिमनद की ओर निकला यह दल 20 अप्रैल की रात को पिंडारी हिमनद के निकट हुये हिमस्खलन में फंस गया था ।

उन्होंने बताया कि दल में शामिल सभी सदस्य वहां किसी चट्टान की आड़ लेकर सुरक्षित बच गए लेकिन उनका सामान हिमस्खलन में दब गया ।

उन्होंने बताया कि दल के सदस्यों के पास सेटेलाइट फोन था जिसके जरिए उन्होंने जिला प्रशासन तथा उनके ट्रेक को संचालित करने वाली कंपनी से मदद मांगी । हांलांकि, इसी बीच दल ने स्वयं नीचे की ओर आना शुरू कर दिया था और फुरकिया तक पहुंच गए थे ।

Exit mobile version