Site icon Hindi Dynamite News

मंत्र उच्चारण के साथ कन्याओं ने कलश में जल भरा, नगर में भक्ति की लहर

घुघली ब्लॉक के ग्राम सभा मेदिनीपुर सम्मे माता के स्थान पर चल रहे महायज्ञ में मुख्य आचार्य के रूप में बुलाए गए राघवेंद्र द्विवेदी। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मंत्र उच्चारण के साथ कन्याओं ने कलश में जल भरा, नगर में भक्ति की लहर

घुघली (महराजगंज): मेदनीपुर सम्मे माता जी के स्थान पर श्रीश्री 108 श्रीशतचंडी महायज्ञ का 9 दिवसीय  शुभारंभ किया गया। जिसमें लगभग 3000 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा सम्में माताजी के स्थान मेदनीपुर से होते हुए सहजगंज, बेनीगंज, कुरमन टोला, कर्सियहवा,  सोनारीपट्टी, खुशहा लनगर, अहिरौली, नारायण टोला, केवटानियां, से त्रिमुहानी घाट पहुंच कर मंत्र उच्चारण के साथ सभी कन्याओं ने कलश में जल भरा। महायज्ञ में मुख्य आचार्य के रूप में राघवेंद्र त्रिवेदी, सहयोगी पंडित मोहन पांडे उपस्थित रहे।
यह रहे शामिल
महायज्ञ में व्यवस्थापक नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अनिल कृष्ण त्रिपाठी, गोरखनाथ पांडे, यशवीर त्रिपाठी, अरविंद इत्यादि शामिल रहे।

Exit mobile version